आयुर्वेदिक डॉक्टर ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या..अश्लील वीडियो वायरल होने से था परेशान..सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए खुद को बताया जिम्मेदार…

भिलाई// भिलाई में छावनी थाना अंतर्गत टाटा लाइन स्थित एक घर में आयुर्वेदिक डॉक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। डॉक्टर कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के पुरी गांव में पोस्टेड थे। वहां उनका एक अश्लील वीडियो वायरल हो गया था। उसी टेंशन में उन्होंने ऐसा कदम उठाया।

डॉक्टर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में डॉक्टर ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शुरुआती जांच में पूछताछ के बाद छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि आयुर्वेदिक डॉक्टर की पहचान बी राठौर के रूप में हुई है। डॉक्टर राठौर दो दिन पहले भिलाई आए थे और यहां अपनी बहन के घर ठहरे हुए थे। रात में खाना खाने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए। इसके बाद उसने अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

डॉ. बी राठौर, मृतक

डॉ. बी राठौर, मृतक

सुबह जब काफी देर तक कमरे से कोई आहट नहीं आई तो परिजनों ने आवाज दी और दरवाजा खटखटाया। इसके बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि उन्होंने फांसी लगा ली है। इसके बाद उन्होंने पुलिस और आसपास के लोगों को बुलाया। पुलिस ने पहुंचकर देखा डॉक्टर ने खिड़की में रस्सी बांधकर फंदा बनाया था और उसी में झूल गया।

पुलिस ने फोरेंसिक की टीम को बुलाया। टीम ने पूरी जांच की। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया।

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करते हुए

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करते हुए

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

जांच के दौरान पुलिस को डॉक्टर राठौर के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें पता चला है कि उसका किसी युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो बन गया है और वो वायरल हो गया है। सुसाइड नोट में डॉक्टर ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। डॉक्टर ने जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसमें उसने 5 लोगों के नाम भी लिखे हैं।

सामाजिक बैठक में युवती ने लगाया था बलात्कार का आरोप

इस पूरे मामले को लेकर गांव में एक सामाजिक बैठक भी बुलाई गई थी। इसमें डॉक्टर और एक युवती को भी बुलाया गया था। बैठक में युवती ने डॉक्टर पर ब्लैकमेल कर रेप करने का आरोप लगाया। इसके बाद से डॉक्टर काफी टेंशन में थे।

दो दिन पहले भी की थी खुदकुशी की कोशिश

डॉक्टर राठौर काफी अच्छे परिवार से हैं। उनकी पत्नी सिंचाई विभाग में पोस्टेड हैं और बेटा डॉक्टर है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले जब वो दुर्ग आए तो घर में उस वीडियो को लेकर काफी टेंशन में थे। इस टेंशन में उन्होंने प्वाइजन का इंजेक्शन लगा लिया था। जब उनकी तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन बेटे ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

वहां समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद डॉक्टर राठौर अपने घर ना जाकर भिलाई अपनी बहन के घर चले गए। वहां रुके और रात में खाना खाने के बाद कमरे में सोने जाने की बात बोलकर फांसी पर झूल गए।

सामाजिक बैठक में मौजूद लोगों से होगी पूछताछ

सीएसपी छावनी पाटिल ने बताया कि उन्होंने इस मामले में चारामा पुलिस से संपर्क किया है। वहां की पुलिस से वायरल वीडियो और सुसाइड नोट के बारे में चर्चा की है। साथ ही सामाजिक बैठक में शामिल लोगों से पूछताछ के लिए कहा गया है।

दुर्ग में है आयुर्वेदिक डॉक्टर का घर

आयुर्वेदिक डॉक्टर राठौर का घर दुर्ग में है। डॉ राठौड़ दो दिन पहले यहां आए थे। इसके बाद वो भिलाई अपनी बहन के यहां आ गए। राते में खाना खाने के बाद उन्होने कमरे का दरवाजा नहीं खोला।