काम नहीं करने पर पति को टोका तो पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की कर दी हत्या…

सरगुजा// सरगुजा जिले में काम नहीं करने पर टोका तो पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्नी के सिर और गले पर कुल्हाड़ी से वार किए थे। वारदात लुंड्रा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, 13 अगस्त को शिवनाथ कोरवा (55) को काम नहीं करने को लेकर पत्नी बिहानी बाई (52) ने टोका, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद से आक्रोशित शिवनाथ कोरवा ने कुल्हाड़ी निकालकर पत्नी बिहानी बाई पर हमला कर दिया। गंभीर चोट आने और बहुत ज्यादा खून बहने के कारण बिहानी बाई की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया था।

नाती पहुंचा तो हुआ वारदात का खुलासा

14 अगस्त को धौरपुर थाना क्षेत्र के चितरपुर में रहने वाला शिवलाल कोरवा लुंड्रा क्षेत्र में किसी काम से गया था। काम निपटाने के बाद वह नाना-नानी से मिलने उनके घर पहुंचा। घर के दरवाजा को धक्का देने पर दरवाजा खुल गया। वह अंदर गया तो नानी बिहानी बाई का शव पड़ा हुआ था।

आरोपी पति ने कबूला गुनाह

पुलिस टीम ने फरार शिवनाथ कोरवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि काम नहीं करने को लेकर पत्नी आए दिन विवाद करती थी। घटना के दिन भी विवाद हुआ था। इसलिए उसने पत्नी की हत्या कर दी।