स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी :: स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के डीन-CMHO और सर्जनों को बचाव-रोकथाम के दिए निर्देश…

Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 10, 2024

रायपुर// छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सभी अस्पतालों के डीन, CMHO और सर्जनों को बचाव और रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए हैं। स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे हैं। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की भी पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है।

दरअसल, प्रदेश में गुरुवार को स्वाइन फ्लू की वजह से दो महिलाओं की मौत हो गई थी। इनमें एक महिला कोरिया और दूसरी जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली थी। वहीं, 7 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। 

स्वाइन फ्लू के प्रदेश भर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

स्वाइन फ्लू के प्रदेश भर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

बिलासपुर, GPM, जांजगीर-चांपा में मिले नए केस: प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 9 लक्षण मरीजों में दिखाई दिए थे। इसके बाद सभी की जांच की गई। इनमें 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें बिलासपुर 4, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 2 और जांजगीर-चांपा में 1 मरीज है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है स्वाइन फ्लू H1N1?: स्वाइन फ्लू H1N1 वायरस स्ट्रेन के कारण होता है, जो सुअरों में शुरू हुआ है। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, ठंड लगना, कमजोरी और शरीर में दर्द शामिल है। कुछ मामलों में बच्चों को सांस की तकलीफ, निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है।

यह अभी भी मौसमी फ्लू वायरस के रूप में फैलता है। बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को गंभीर संक्रमण का खतरा होता है। एक अत्यधिक संक्रामक मानव श्वसन संक्रमण है। इसके इलाज में आराम की सलाह दी जाती है। साथ ही, दर्द दूर करने वाली दवाइयां और तरल पदार्थ दिए जाते हैं।