सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट ने की शराबखोरी, नर्स पर किया अभद्र टिप्पणी..

दुर्ग// दुर्ग जिले के धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कंप्यूटर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट अस्पताल के कमरे में बैठकर शराब पार्टी करते दिख रहे हैं। शराब के नशे में वे अस्पताल की एक नर्स पर अभद्र टिप्पणी भी करते दिख रहे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। धमधा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ डीपी ठाकुर का कहना है कि टीम बनाकर मामले की जांच की रही है। हालांकि, BMO ने वायरल वीडियो के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया।

कंप्यूटर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट पी रहे शराब: वीडियो में साफ दिख रहा है कि धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अस्पताल में बैठकर शराब पी रहे हैं। वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों में जीवनदीप समिति में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर पदस्थ आदित्य राजपूत और फार्मासिस्ट प्रमोद जोशी हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा।

नशे में स्टाफ नर्स पर अश्लील टिप्पणी: बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही ड्यूटी टाइम पर शराब पार्टी करने लगे। वीडियो में साफ पता चल रहा है कि दोनों शराब के नशे में अस्पताल में ही कार्यरत एक स्टाफ नर्स पर अश्लील टिप्पणी कर रहे हैं।

बीएमओ डॉ डीपी ठाकुर ने जांच की बात कही है।

बीएमओ डॉ डीपी ठाकुर ने जांच की बात कही है।

BMO बोले- जांच की जा रही है: वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी खुलकर बोलने से बच रहे हैं। हालांकि BMO डॉ डीपी ठाकुर ने एक टीम बनाकर जांच करने की बात कही है। उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है।