पटवारी ने ग्रामीण से मांगे 25 हजार रुपए, ACB ने किया गिरफ्तार…
Last Updated on 4 months by City Hot News | Published: August 7, 2024
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पटवारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। छाल तहसील कार्यालय क्षेत्र के हल्का क्रमांक 49 का पटवारी हरिशंकर राठिया ने एक ग्रामीण से 25 हजार रुपए की मांग की थी।
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण ने गांव की सरकारी भूमि पर कब्जा किया था। जमीन का पट्टा दिलाने के लिए पटवारी ने ग्रामीण से 25 हजार रुपए की मांग की थी। ग्रामीण पटवारी को 20 हजार रुपए पहले दे चुका था। इसके बाद पटवारी ने 5 हजार रुपए की और मांग की। जिसके बाद ग्रामीण ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी।
पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा
ACB की टीम बुधवार को छाल तहसील मुख्यालय पहुंची पटवारी हरिशंकर को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि करीब 3-4 माह पहले ग्रामीण ने मामले की शिकायत की थी।
कार्रवाई के बाद बिलासपुर लौटी टीम
छाल तहसीदार एनके सिन्हा ने बताया कि ACB की टीम दस्तावेज और पटवारी को लेकर बिलासपुर लौट गई है। करीब 20-25 हजार रुपए रिश्वत लेने की शिकायत थी। शिकायतकर्ता गांव का ही है। वहीं एसीबी बिलासपुर के अधिकारी पौरुष कुर्रे ने कहा कि पटवारी को कस्टडी में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।