सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर रिश्वत मांगने का आरोप….
Last Updated on 4 months by City Hot News | Published: July 30, 2024
बिलासपुर।। बिलासपुर जिले के सरकंडा स्थित शासकीय आयुर्वेद अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज के बाद 3 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। मरीज के भाई ने स्टिंग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
दरअसल, डॉक्टर बृजेश सिंह पर आरोप है कि, उन्होंने मरीज के फिस्टुला का इलाज करने के बाद पैसे मांगे। वीडियो में दिख रहा है कि, डॉक्टर बृजेश सिंह और उनके सहयोगी इलाज के बदले पैसे मांगते दिख रहे हैं।
तिफरा निवासी शिकायतकर्ता हितेश साहू मरीज जयंत साहू का भाई है। उसने बताया कि, अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें महंगी दवाई और ऑपरेशन के सामान खरीदने के लिए मजबूर किया। फिर डिस्चार्ज करते समय मुझसे रिश्वत मांगी। बाकी मरीज के परिजनों से भी 5-5 हजार घूस ली गई है।
शिकायतकर्ता हितेश साहू मरीज जयंत साहू का भाई है।
अस्पताल के प्रिंसिपल से भी शिकायत की है। प्रिंसिपल ने बताया कि डॉक्टर की पहले भी कई शिकायत आई है। बृजेश ने डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।