कपड़ा दुकान में लगी आग:लाखों रुपए का सामान जलकर खाक, आग बुझाने पहुंची फायरब्रिगेड हुई खराब, 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू…

जगदलपुर// छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कपड़ा दुकान में सोमवार की दोपहर आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात था। कुछ ही देर में दुकान धू-धू कर जलने लगी। मौके पर पहुंचीं फायरब्रिगेड की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि, दुकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है।

दरअसल, सोमवार की दोपहर करीब 11 बजे अचानक धुंआ उठने लगा था। आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी। जिसके बाद लोग भी मौके पर पहुंचे। पहले बाल्टी-बाल्टी कर पानी डाल आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। फिर फायरब्रिगेड की टीम को फोन कर इस मामले की जानकारी दी गई थी।

दमकल वाहन खराब हुई तो लोगों ने धक्का मारा।

दमकल वाहन खराब हुई तो लोगों ने धक्का मारा।

कुछ देर बाद एक फायरब्रिगेड पहुंची। गाड़ी खराब हो गई। रिवर्स करने लोगों ने धक्का मारा था। जिसके बाद तुरंत दूसरी वाहन को मौके पर बुलाया गया। दुकान की दूसरी मंजिल में आग लगी थी। जहां जाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता था। लोग किसी तरह से दूसरी बिल्डिंग के ऊपर से होकर दूसरी मंजिल पर पहुंचे।

दूसरी दमकल वाहन को बुलाया गया।

दूसरी दमकल वाहन को बुलाया गया।

साथ ही दरवाजा तोड़ा गया। जिसके बाद फायरब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की। लगभग के घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पॉय लिया गया।

रायपुर में भी लगी थी आग

बता दें कि, शुक्रवार को रायपुर के CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लग गई थी। साढ़े 3 एकड़ में फैले इस गोदाम का लगभग पूरा हिस्सा आग की चपेट में आ गया। करीब 11 घंटे बाद काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था। हालांकि देर रात भी हल्की लपटों को बुझाने का काम चलता रहा।