नशा करने से मना करने पर चाकू से हमला:कबीरधाम में देसी शराब दुकान के पास पी रहा था सिलोसन, आरोपी का निकला जुलूस
Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: March 22, 2024
कबीरधाम// कबीरधाम जिले में दुकानदार ने युवक को नशा करने से मना किया तो आरोपी युवक ने दुकानदार को धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। दुकानदार को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं आरोपी को पुलिस ने बस स्टैंड कवर्धा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी का जुलूस निकाल कर कोर्ट ले गई।
घटना जिले के थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत मिनीमाता चौक स्थित देसी शराब दुकान के पास का है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम चखना दुकान के पास आरोपी युवक सुहेल खान सिलोसन का नशा कर रहा था। युवक काफी नशे में था।
दुकानदार ने फेंक दिया था आरोपी का सिलोसन
इसे देखते हुए पास के ही दुकानदार अमन कुर्रे ने नशा करने से मना किया और आरोपी का सिलोसन फेंक दिया। इससे नराज आरोपी ने दुकानदार पर धारदार हथियार चाकू से पीठ और गर्दन पर हमला कर फरार हो गया। इससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
जुलूस निकालते हुए पैदल ले जाया गया कोर्ट
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि गुरुवार शाम आरोपी सुहेल खान दुकानदार अमन कुर्रे ने नशा करने से मना किया था। सिलोसन फेंकने से नाराज आरोपी ने पास में रखे चाकू से दुकानदार पर हमला कर घायल कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जुलूस निकालते हुए आरोपी को पैदल कोर्ट ले जाया गया।