कोरबा में धू-धूकर जली गाड़ियां: घर के बाहर रखी कार और पिकअप में बदमाशों ने लगाई आग; CCTV कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस…
Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: March 6, 2024
कोरबा// कोरबा जिले की पुरानी बस्ती इलाके में बदमाशों ने एक कार और पिकअप को आग के हवाले कर दिया। आग किसने और क्यों लगाई, इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुरानी बस्ती इलाके में व्यवसायी मेहराब खान रहता है। रोज की तरह काम से वापस लौटने पर उसने अपनी कार को पिकअप वाहन के बगल में खड़ा कर दिया। इसके बाद वो घर में चला गया और खा-पीकर पूरा परिवार सो गया।
कोरबा जिले में असामाजिक तत्वों ने गाड़ियों में लगाई आग।
दोनों गाड़ियां धू-धूकर जलीं
बुधवार तड़के 3 बजे के बाद अचानक ब्लास्ट की आवाज आने पर घर के लोग बाहर निकले। उन्होंने देखा कि जायलो कार और पिकअप में किसी ने आग लगा दी है। घर के बाहर दोनों गाड़ियां धू-धू कर जल रही थीं। इसके बाद मेहराब खान ने आसपास के लोगों को जवाब दी। मौके पर बस्ती के लोग जमा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की।
आग पर पाया गया काबू
हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर लोग काबू नहीं पा सके। लोगों ने घटना की सूचना सिटी कोतवाली और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ियां जलकर खाक हो गई थीं।
सिटी कोतवाली में मामला दर्ज
मकान मालिक मेहराब खान ने कहा कि बस्ती में ही रहने वाले असामाजिक तत्वों की ये हरकत हो सकती है। इससे पहले भी इलाके में आगजनी की घटना हो चुकी है। फिलहाल उन्होंने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया है।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही पुलिस
सिटी कोतवाली प्रभारी नितिन उपाध्याय ने कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने दावा किया कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।