राजनांदगांव : औद्योगिक इकाइयों को वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की विवरणियां भरकर जमा करने के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 28, 2024
- वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के संबंध में प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
–
राजनांदगांव(CITY HOT NEWS)//
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण किया जाता है। इसके अंतर्गत चयनित औद्योगिक इकाईयों द्वारा निर्धारित विवरणी भरकर राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय को प्रस्तुत की जाती है। इन औद्योगिक इकाइयों द्वारा वेब पोर्टल पर वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की विवरणियां भरकर जमा करने हेतु राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय उप क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग द्वारा होटल अवाना राजनांदगाँव में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में उपमहानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय रायपुर श्री रोशन लाल साहू, उपनिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय रायपुर श्री आशुतोष अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित थे।
उपमहानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय रायपुर श्री रोशन लाल साहू ने वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के उपयोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 एवं उसके अंतर्गत बनाए गए नियम 2011 के अनुसार राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संचालित किया जाता है। इसके अंतर्गत चयनित सभी औद्योगिक इकाइयों को केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय के वेब पोर्टल पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड आबंटित किए जाते हैं। इकाइयों द्वारा निर्धारित समय सीमा अंतर्गत विवरणियां भरकर प्रस्तुत करना होता है। औद्योगिक इकाइयों को विवरणियां भरकर जमा करने हेतु प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों से पोर्टल पर स्वयं विवरणियां भरने का अधिक से अधिक प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2021-22 के परिणामों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 4397 पंजीकृत इकाइयां थी। जिनमें 24395 व्यक्ति कार्यरत थे। जिसमें श्रमिकों की संख्या 198792 थी। कार्यरत व्यक्तियों को 902487 लाख रूपए के पारिश्रमिक का भुगतान किया गया। इन इकाइयों द्वारा 21461956 लाख रूपए की लागत लगाकर 25497713 लाख रूपए मूल्य का उत्पादन किया गया। वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के द्वारा औद्योगिक इकाईयों की पूंजी, टर्न ओवर, मूल्यवर्धन,ईधन व कच्चा माल तथा इनपुट-आउटपुट आदि से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े संग्रहित किए जाते हैं। इसके अलावा रोजगार, कार्य दिवसों की संख्या एवं सामाजिक सुरक्षा लाभ संबंधी आंकड़े भी एकत्रित किए जाते हैं। प्राप्त आंकड़ों का उपयोग राष्ट्रीय आय के अनुमान एवं सकल घरेलू उत्पाद के आकलन हेतु किया जाता है।
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय रायपुर के सहायक निदेशक श्री सीपीएस मरकाम तथा वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी श्री आरके श्रीवास्तव, श्री ओपी साहू, श्री आरएन सोनी श्री विजय राखोण्डे ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को वेब पोर्टल पर स्वत: विवरणी भरने के लिए प्रशिक्षण दिया। वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी श्री यासीन अली ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया। प्रशिक्षण शिविर में दुर्ग संभाग के सभी जिलों से विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में गणपति प्रोडक्ट्स, टॉपवर्थ स्टील्स, गियरकॉन इंजीनियरिंग, माइक्रो टेक्नो, वी ऑयल कंपनी, साई स्टील, यूनिवैब्स स्लीपर, मंगलम मोटर्स, रौनक एंटरप्राइजेज, अपर्णा कार्बन्स, विक्रांत रोप्स, जयराम एग्रो, एबीआईएस एक्सपोट्र्स, राजाराम मेज, गियरकॉन क्रेन्स, सॉलाइट प्राईवेट लिमिटेड, चाचा फूड प्रोडक्ट्स, नाल्सन्स इंजीनियरिंग, अतुल ऑक्सीजन, कैम्स ट्रेडिंग, पथिक इंजीनियरिंग वक्र्स, पंचशील साल्वेंट, नांद नॉन-वूवेन सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि ने भाग लिया। दुर्ग कार्यालय से श्री यासीन अली, श्री विजय राखोण्डे, श्री श्रीनि ई., श्री विजय कुजूर, श्री डीसी साहू, श्री सुभाष साव एवं श्री संजय मांझी तथा वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारियों द्वारा चयनित इकाइयों से विवरणी संपूरित कराई गई।