मुझे बच्ची चिढ़ाती थी,इसलिए मार डाला:कवर्धा में नाबालिग चाचा ने गला घोंटा फिर पत्थर से कुचला; 2 दिन पहले बाड़ी में मिली लाश…

कबीरधाम// कबीरधाम जिले के टाटावाही गांव में 2 दिन पहले हुई 7 साल की बच्ची की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में बच्ची के नाबालिग चाचा (14) को गिरफ्तार किया है। चाचा ने गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी थी। मामला सिंघनपुरी थाना क्षेत्र का है।

नाबालिग चाचा ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि बच्ची उसे हमेशा चिढ़ाती रहती थी, जिस पर उसे गुस्सा आता था। घटना वाले दिन भी बच्ची उसके घर आई और उसे चिढ़ाने लगी। इस पर उसे बहुत गुस्सा आया। इसके बाद उसने गला दबाकर बच्ची को मार डाला और घर के पीछे बनी बाड़ी में फेंक दिया।

दो दिन पहले हुई थी 7 साल की बच्ची की हत्या।

दो दिन पहले हुई थी 7 साल की बच्ची की हत्या।

पत्थर से सिर पर कई वार किया

इसके बाद नाबालिग ने पास पड़े पत्थर से बच्ची के सिर पर कई वार किया। बच्ची को मारने के बाद वहां से चला आया। नाबालिग के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे बाल न्यायालय में पेश किया है। उस पर धारा 302, 201 के तहत केस दर्ज किया गया है।