बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत: महाराष्ट्र से रायपुर आ रही थी, रास्ते में हुआ हादसा; 5 घायल…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 17, 2023
हादसे के बाद ट्रैक्टर इस तरह से सड़क पर ही पलट गया था।
राजनांदगांव// छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हुए हैं। यहां एक तेज रफ्तार बस ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण मौके पर ही कंडक्टर और ड्राइवर की मौत हो गई है। यह बस महाराष्ट्र से रायपुर आ रही थी। हादसा तुमड़ीबोड़ चौकी क्षेत्र में हुआ है।
हादसे में बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
सोमवार सुबह बस महाराष्ट के अमरावती से रायपुर आ रही थी। बस अभी NH-53 पर तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के ग्राम कोहका के पास पहुंची थी। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर पलट गया था। उसमें सवार 4 लोग घायल हुए हैं। जबकि बस में सवार भी एक शख्स घायल हुआ है।
हादसे के बाद बस में सवार यात्री उतर कर नीचे आ गए। आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे।
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दीे गई है।
राजस्थान का रहने वाला था ड्राइवर
बताया जा रहा है कि इस हादसे में राजस्थान के रहने वाले ड्राइवर प्रेम सिंह और बीजापुर निवासी कंडक्टर तेजराम की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों के पोस्टमार्टम किए जा रहे हैं।