गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : क्लस्टर संगठन पदाधिकारियों के लिए रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 8, 2024
- क्लस्टर संगठन पदाधिकारियों के लिए रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(CITY HOT NEWS)/// क्लस्टर संगठन पदाधिकारियों के लिए आज जिला पंचायत डीआरडीए के नमर्दा सभाकक्ष में रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान द्वारा गठित महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में चर्चा किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि ग्राम स्तर पर समूह एवं ग्राम संगठनों का गठन किया गया है। समूह एवं ग्राम संगठनों के मार्गदर्शन हेतु एनआरएलएम द्वारा संकुल स्तरीय संगठनों का गठन किया गया है। इन संगठनों के माध्यम से शासन द्वारा दी जा रही सामुदायिक निवेश निधि समूह की महिलाओं को रोजगार की दिशा में राशि उपलब्ध कराती है।
महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अतुल परिहार ने महतारी वंदन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने गौरेला विकासखंड में संचालित प्रधानमंत्री जनमन योजना के बारे में बताया कि शासन किस प्रकार से जिले में विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा आदिवासी के लिए घर-घर जाकर उनको शासन की योजना से लाभान्वित करा रहे है, जिसमें उनका आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता खोलना आदि सुविधाएं दी जा रही है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह एवं क्लस्टर संगठन शासन की अन्य योजनाओं का लाभ लेकर किस प्रकार जुड़ सकते इस बारे में अमरकंटन एफ.पी.ओ. के श्री गौरव गुप्ता द्वारा समझाया गया, एनआरएलएम द्वारा क्लस्टर संगठनों के कोर कमेटी समिति के बारे में जिला मिशन प्रबंधन श्री दुर्गाशंकर सोनी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। वित्तीय समावेशन के संबंध में श्री अभिषेक जायसवाल एवं सुश्री मंदाकिनी कौषरिया द्वारा जानकारी दी गई। गौरेला विकासखंड के आकांक्षी ब्लाक परियोजना के बारे में ब्लॉक समन्वयक सुश्री स्नेहा गुप्ता द्वारा महिलाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी गई।