गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले को निर्यात केन्द्र के रूप में विकसित करने ‘‘एक्सपोर्ट आउटरीच प्रोग्राम’’ विषय पर कार्यशाला आयोजित
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 8, 2024
- जिले को निर्यात केन्द्र के रूप में विकसित करने ‘‘एक्सपोर्ट आउटरीच प्रोग्राम’’ विषय पर कार्यशाला आयोजित
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, CITY HOT NEWS)/// जिले को निर्यात केन्द्र के रूप में विकसित करने ‘‘एक्सपोर्ट आउटरीच प्रोग्राम’’ विषय पर आज परियोजना प्रशासक आदिवासी विकास विभाग के सभा कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसका आयोजन उप महानिदेशक, विदेश व्यापार, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट भारत शासन, अमेजन ग्लोबल-इंडिया एवं ओ.एन.डी.सी. के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
कार्यशाला में महानिदेशक विदेश व्यापार के तकनीकी दल द्वारा पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा आयात-निर्यात कोड प्राप्त करने विषयक प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दिया गया। महानिदेशक विदेश व्यापार के अनुभाग प्रभारी श्री प्रतीक गजभिए द्वारा सीमा शुल्क के प्रकार एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में उपस्थित रानी दुर्गावती औद्योगिक संघ के मुख्य सचिव श्री संजय गुप्ता ने क्षेत्र में निर्यात किये जाने हेतु रेलवे रैक पाइंट की पुरानी मांग कलेक्टर के समक्ष रखा।
कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले से औषधीय पौधे, सुगंधित चावल एवं लघु वनोपज आधारित उत्पाद के उत्पादन के संबंध में किये गये प्रयासों की जानकारी देते हुए इन उत्पादों को निर्यात किये जाने की संभावना के बारे में बताया। परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने कहा कि यदि जिले में किसी भी उद्यमी को शासकीय कार्यालय से किसी भी सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तो उन्हे पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
कार्यशाला में उपस्थित कृषक उत्पादक संघ के गौरव गुप्ता ने आईफेड के माध्यम से कृषि उत्पाद प्रसंस्करण में दिये जा रहे प्रोत्साहन के संबंध में जानकारी दी। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अमर सिंह, सत्यजीत कवंर उप संचालक कृषि, जिला मिशन प्रबंधक दुर्गा शंकर सोनी, सहित मदन झा, लोकेश कहरा, मंदाकनी कोसरिया, यशवंत बघेल गोपाल अग्रवाल, सय्यैद इमरान, सचिन जैन आदि उपस्थित थे।