नए साल पर कहीं ड्राई पार्टी तो कहीं छलके जाम: आतिशबाजी और केक काट कर किया सेलिब्रेट, कई बड़े होटलों में हुई नाइट पार्टी, फिल्मी गानों पर जमकर झूमे लोग…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 1, 2024

दुर्ग-भिलाई के विभिन्न होटलों में कई इवेंट आयोजित किए गए। - Dainik Bhaskar

दुर्ग// दुर्ग जिले में थर्टी फर्स्ट नाइट की पार्टी में लोगों ने जमकर एंजॉय किया। हर साल लोगों की भीड़ को देखते हुए शहर के बड़े-बड़े होटलों में अलग-अलग तरह की नाइट पार्टी का आयोजन किया गया था। कहीं पर वेज एंड ड्राई पार्टी रही, तो कहीं जमकर जाम छलके। इस दौरान लोगों ने डीजे नाइट में जमकर डांस किया।

इस दौरान सबसे अनोखी पार्टी दुर्ग के शिवनाथ नदी के किनारे बने बड़े होटल द रोमन पार्क में देखने को मिली। यहां फैमिली को देखते हुए पार्टी का आयोजन किया गया था। यहां ड्राई एंड वेज पार्टी का आयोजन किया गया था। लोग अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे। लोगों को डांस करने के लिए डीजे नाइट इवेंट का आयोजन था। यहां दिल्ली से सेलिब्रिटी बैंड को बुलाया गया था। इसके कलाकारों ने पंजाबी और हिंदी सॉन्ग पर लोगों को खूब नचाया।

फिल्मी गानों पर जमकर झूमे लोग।

फिल्मी गानों पर जमकर झूमे लोग।

वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग तरह के स्नैक्स और खाने के आइटम रखे गए थे। इसके साथ ही एक किनारे सॉफ्ट ड्रिंक का काउंटर भी था। लोगों ने नाच-गाने के साथ ही लजीज खाने का भी लुत्फ उठाया।

फिल्मी गानों पर नाचते हुए युवा और बच्चे।

फिल्मी गानों पर नाचते हुए युवा और बच्चे।

शहर के अन्य बड़े होटलों में रही जमकर भीड़

रोमन पार्क के अलावा जोगीरा के द्वारा नमस्ते-24 इवेंट अजंता पैलेस जुनवानी रोड, भिलाई में आयोजित किया गया था। इस आयोजन में फीमेल एंकर अलविरा और DJ प्रतीक और डीजे पावी के साथ मेल सिंगर तुषार, विवेक ने जमकर परफॉर्म किया।

द ब्लिस इंटरनेशनल क्लब एंड रिसॉर्ट, सोमनी पुलिस थाना के पास राजनांदगांव में स्वस्तिक इवेंट के द्वारा थर्टी फर्स्ट नाइट का आयोजन किया गया था। यहां 2-2 इवेंट एक ही परिसर में हुए। एक क्लब में हुआ और दूसरा आउटडोर कार्निवल थीम डेकॉर वाइब्रेंट डांस फ्लोर पर हुआ। यहां जमकर लोगों ने जाम छलकाए। डीजे जेनी और डीजे ड्रैसी के साथ एंकर रुचिका ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।

लोगों ने अलग-अलग व्यंजनों का आनंद लिया।

लोगों ने अलग-अलग व्यंजनों का आनंद लिया।

द ग्रीन हिल्स के द्वारा द ग्रीन हिल्स रिसॉर्ट मनगटा राजनांदगांव में एनिमल लैंड का आयोजन किया गया। इस पार्टी की खास बात यह रही कि ये पार्टी 31st की शाम 8 बजे से 1 तारीख के सुबह 5 बजे तक चलेगी। इसके साथ अनन्तया ग्रीन्स रिवर व्यू दुर्ग और पृथ्वी पैलेस दुर्ग में भी न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया था।

नए साल के जश्न में डूबा बिलासपुर: आतिशबाजी और केक काट कर किया सेलिब्रेट, देर रात तक डीजे की धुन पर थिरकते रहे लोग

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने देर रात तक थिरकते रहे लोग। - Dainik Bhaskar

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने देर रात तक थिरकते रहे लोग।

31 दिसंबर की रात जाते हुए साल को विदाई और न्यू ईयर 2024 का वेलकम करने के लिए बिलासपुर में जोरदार जश्न मना। देर रात घड़ी की तीनों सुइयां जैसे ही 12 पर पहुंची, शहर में जोरदार आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया गया। फिर केक काटकर नए साल का जश्न मनाया गया।

आतिशबाजी के बीच रंग-बिरंगी लाइटों ने सभी को खूब आकर्षित किया। गीत-संगीत और डीजे की धुन पर युवक-युवतियां थिरकते नजर आए। इस दौरान पूरा शहर जश्न में डूबा रहा और चारों तरफ आसमान में रंग-बिरंगे पटाखे और म्यूजिक का शोर सुनाई देने लगा।

महानगरों की तर्ज पर यहां भी लोगों ने बड़े होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट समेत घर की छतों पर जश्न मनाया। शहर के लगभग सभी बड़े होटल और रेस्टोरेंट बुक थे। होटलों में डिस्काउंट के साथ अनलिमिटेड डिनर का ऑफर भी था। यही वजह है कि सभी होटल, रिसॉर्ट और ढाबों में देर रात तक महफिल जमी रही। होटलों और रिसॉर्ट संचालकों ने एंकर, लाइव म्यूजिक परफॉर्मर, ऑर्केस्ट्रा की टीम को भी बुलया था। वैसे तो नए साल के स्वागत का जश्न सुबह से ही शुरू हो गया। संडे छुट्टी होने के कारण डबल खुशी रही। घरों में पिकनिक पार्टी चली, तो कहीं दोस्तों का ग्रुप इंजॉय करता हुआ नजर आया।

देर रात चलता रहा जश्न।

देर रात चलता रहा जश्न।

लाइव म्यूजिक पर जमकर थिरके युवा

अंग्रेजी नववर्ष के आगमन पर शहर में थर्टी फर्स्ट की पार्टी का जबरदस्त क्रेज दिखा। होटलों में लाइव म्यूजिक के साथ-साथ खाने-पीने की पूरी व्यवस्था थी। युवा यहां लाइव म्यूजिक पर जमकर थिरके। शहर की लगभग हर गली और घरों में खुशी का माहौल था। न्यू ईयर को लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स बेहद उत्साहित थे।

कहीं एक हजार रुपए एंट्री तो कहीं पांच हजार में टेबल बुक

शहर के होटल, क्लब और रिसॉर्ट में थर्टी फर्स्ट की पार्टी की पहले से ही बुकिंग चल रही थी। क्लब, बार और होटल्स में कहीं एक हजार रुपए एंट्री तो कहीं पांच हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक में टेबल बुक हुए थे। शहर के बार में देर रात तक युवक-युवतियां जाम झलकाते हुए डीजे की धुन पर थिरकते रहे।

होटल, क्लब और बार में हुआ आयोजन।

होटल, क्लब और बार में हुआ आयोजन।

बाजार में रही रौनक, जमकर खरीदारी

नए साल के स्वागत को लेकर शहर के सभी मॉल और बाजार पहले ही सज चुके थे। श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित रामा मैग्नेटो मॉल और मंगला स्थित 36 मॉल में विशेष साज-सज्जा की गई थी। यहां लजीज व्यंजन पकवानों के साथ शॉपिंग का लोगों ने खूब आनंद उठाया। तेलीपारा, गोलबाजार, टेलीफोन एक्सचेंज, लिंक रोड स्थित तमाम ब्रांडेड कपड़ों की दुकानों में दोपहर को खूब भीड़ रही। इसके अलावा किराना दुकान से लेकर सब्जी मार्केट में भी लोग खरीदारी करते नजर आए।

केक काटा तो कहीं बंटी मिठाईयां

नए साल में इस बार बंपर केक की बिक्री हुई। लगभग सभी होटल और रेस्टोरेंट में केक की डिमांड रही। रविवार की शाम से ही सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो गया था। रात 12 बजे लोगों ने केक काटकर जश्न मनाया। इस बार छोटे केक की जबरदस्त डिलीवरी हुई। पाइनएप्पल, चॉ​​​​​​​कलेट समेत डिमांड के अनुसार फ्लेवर डाला गया।

घर की छतों पर भी मना न्यू ईयर का जश्न।

घर की छतों पर भी मना न्यू ईयर का जश्न।

महाराष्ट्र और बेंगलुरू के फूलों से स्वागत

नए साल में इस साल अधिकांश होटलों में फूलों से डेकोरेशन किया गया था। फैमिली टेबल पर गुलाब रखे गए थे। वहीं मेहमानों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया। इसी तरह घर और मंदिरों को भी फूलों से सजाया गया था। इसके लिए महाराष्ट्र और बेंगलुरू से फूल मंगाए गए थे। इसके अलावा राज्य के भिलाई, राजनांदगांव और अंबिकापुर सहित आसपास के गांवों से फूल आया था।

नए साल में लोग परिवार के साथ जा रहे पार्क, मंदिर और पर्यटन स्थल घूमने।

नए साल में लोग परिवार के साथ जा रहे पार्क, मंदिर और पर्यटन स्थल घूमने।

नए साल पर पर्यटन स्थलों पर रहेगी धूम

थर्टी फर्स्ट नाइट की पार्टी के बाद लोग नए साल में भगवान की पूजा-अर्चना करने और घूमने काफी संख्या में मंदिर और पर्यटन स्थलों पर जाते हैं। ऐसे में 1 जनवरी को ​पर्यटन स्थलों और प्रमुख मंदिरों में काफी भीड़ रहेगी। नए साल के पहले दिन मैत्रीबाग, ठगड़ा बांध, महमरा घाट, मनगटा, भरदा, सगनी-सीली सहित अन्य देवालयों में सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।