धमतरी में कार से 10 लाख रुपए कैश जब्त: ओडिशा से रायपुर जा रहा था व्यापारी, पैसों के संबंध में नहीं मिले कोई वैध दस्तावेज…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 21, 2023

धमतरी// धमतरी जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 10 लाख रुपए कैश बरामद किया है। पैसों के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज और ठोस जवाब नहीं मिलने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। घटना बोराई थाना क्षेत्र का है।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी बीच बेरियर नाका बोराई में टाटा हैरियर कार क्रमांक CG 04 MS 1627 को रोका गया।उसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे, जो कि ओडिशा से रायपुर जा रहे थे।

आचार संहिता के दौरान कार की तलाशी लेती पुलिस की टीम।

आचार संहिता के दौरान कार की तलाशी लेती पुलिस की टीम।

कार से 10 लाख कैश जब्त

पूछताछ में कार सवार ने अपना सुब्रत मंण्डल व्यापारी ओडिशा निवासी होना बताया। जिसके पास से एक सफेद रंग के बैग में 500 रुपये के 100 नोटों के 20 बंडल मिले। जिसके पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। अवैध रूप से परिवहन करने पर धारा 102 जा.फौ. के तहत 10 लाख रुपए जब्त कर लिया गया है।

पहले भी पकड़ाया था 2 लाख रुपए

बता दें कि इससे पहले 18 अक्टूबर को करेली बड़ी चौकी क्षेत्र में एसएसटी चेक प्वाइंट नवागांव में भी कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने केशव पंडा नाम के व्यक्ति के पास से 2 लाख 18 हजार 500 रुपये कैश जब्त किया गया था। इन पैसों के संबंध में भी कोई वैद्य दस्तावेज नहीं मिले थे।