नेशनल हाईवे पर लहराता दिखा ट्रक: ड्राइवर ने पी रखी थी शराब, अब तक पुलिस का कोई एक्शन नहीं…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 21, 2023
रायपुर// छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नागपुर-कोलकाता नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात एक खतरनाक वीडियो सामने आया। शराब के नशे में धुत एक ड्राइवर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में लहराते हुए ट्रक चलाता हुआ दिखा।
नशे में डूबा ये ड्राइवर ट्रक को पहले लेफ्ट करता फिर अचानक से राइट की तरफ ले जाता। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला संतोषी नगर ओवरब्रिज से पचपेड़ी नाका चौक के बीच का है। रात करीब साढ़े 10 बजे के आसपास तेज रफ्तार में एक ट्रक संतोषी नगर चौक से पचपेड़ी नाका अंडर ब्रिज की तरफ जा रहा था। वीडियो में इस ट्रक के पीछे गाड़ी नंबर CG-04 रायपुर जिले का रजिस्टर्ड दिख रहा है। इस ट्रक में पीछे माल भी लोड दिख रहा है।
शराब के नशे में धुत ड्राइवर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में ट्रक चलाता दिखा।
डिवाइडर पर चढ़ने से बाल-बाल बचा
बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने इतनी शराब पी रखी थी कि इसे कुछ भी होश नहीं था। ये ड्राइवर ट्रक को सड़क पर एक तरफ से दूसरी तरफ लगातार लहराते हुए चला रहा था। अचानक बीच-बीच में ये डिवाइडर के काफी करीब पहुंच जाता, फिर जैसे-तैसे ट्रक को संभालता और रोड के दूसरी तरफ मोड़ देता।
ऐसा उसने लगातार कई बार किया। इस दौरान ट्रक की स्पीड भी बहुत अधिक थी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना की घट सकती थी।
पीछे चल रहे लोग खौफ में दूरी बनाए रहे
शहर के बीच से गुजरते नेशनल हाईवे के इस हिस्से में रात के समय स्थानीय लोगों के अलावा लंबी दूरी के हैवी ट्रकों और बसों की आवाजाही होती है। जिस वजह से पचपेड़ी नाका चौक पर भी जाम के हालात थे।
पीछे चल रहे लोग इससे दूरी बनाकर रखे हुए थे। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
जब ये बेलगाम ट्रक सड़क पर दौड़ रहा था, तो पीछे चल रहे लोग इससे दूरी बनाकर चल रहे थे। उन्हें डर था कि इस ट्रक को ओवरटेक करने या इससे आगे बढ़ने के चक्कर में कहीं बड़ी दुर्घटना न हो जाए।
ट्रक का नंबर वीडियो में CG-O4-MM-8431 लिखा नजर आया।
जेल रोड के व्यापारी का ट्रक
बताया जा रहा है कि ये ट्रक रायपुर के जेल रोड स्थित एक टिंबर व्यापारी का है। ट्रक के डाले में एक ओर ट्रक मालिक का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी लिखा दिख रहा है। इसके अलावा इस ट्रक का नंबर वीडियो में CG-O4-MM-8431 लिखा दिख रहा है।
ट्रक के डाले में एक ओर ट्रक मालिक का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी छपा दिख रहा है।
पुलिस के एक्शन का इंतजार
इस मामले में अब तक टिकरापारा पुलिस ने ट्रक को जब्त करने या ड्राइवर को गिरफ्तार जैसा कोई एक्शन नहीं लिया है।