रायपुर में 1 बाइक पर 7 सवार, स्टंटबाजी : लोगों ने मना किया तो हंसने लगे युवक, गाड़ी मालिक ने कान पकड़कर मांगी माफी…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 11, 2023

जी ई रोड में एक ही बाइक पर सात नाबालिग सवार थे। - Dainik Bhaskar

जी ई रोड में एक ही बाइक पर सात नाबालिग सवार थे।

रायपुर// छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जीई रोड में एक बाइक में 7 नाबालिग लड़के सवार दिखे। ये युवक सर्कस की तरह स्टंट करते हुए एक-दूसरे को पकड़े हुए थे। राह चलते एक युवक ने इन्हें टोका तो ये लोग बेपरवाही से हंसने लगे। पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आजाद चौक CSP ने युवकों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम जीई रोड इलाके में 7 नाबालिग लड़कों का ग्रुप एक ही बाइक नंबर CG 04 NN 9122 पर सवार होकर घूम रहा था। इन लोगों ने ऐसा संतुलन बनाया था कि इनमें से अगर किसी एक का भी हाथ छूटता तो ये सभी के लिए जानलेवा साबित हो सकता था।

आमानाका की ओर जा रहा था ग्रुप

इस बाइक में सबसे पीछे बैठे लड़के ने बीच में बैठे दो साथियों के कंधे पकड़े थे। साथ ही बीच में बैठे नाबालिगों के अगल-बगल में दो अन्य खड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़कों का ये ग्रुप आश्रम की तरफ से आमानाका की ओर जा रहा था।

एक नाबालिग गाड़ी की पेट्रोल टंकी पर बैठा था।

एक नाबालिग गाड़ी की पेट्रोल टंकी पर बैठा था।

राहगीरों ने टोका तो बेपरवाही से हंसे

राह चलते कुछ लोगों ने इस मंजर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब जानलेवा स्टंट कर रहे नाबालिगों को राह चलते कुछ लोगों ने ऐसा नहीं करने की नसीहत दी तो ये नाबालिग बड़ी बेशर्मी से हंसने लगे। बेपरवाही ऐसी कि जैसे जानलेवा स्टंट इनके बाएं हाथ का खेल हो।

गाड़ी मालिक ने कान पकड़कर माफी मांगी

वी​डियो सामने आने के बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर युवकों की तलाश शुरू की। पता ट्रेस होने के बाद नाबालिग समेत सभी को थाने गाया गया। पुलिस ने नाबालिग लड़के के परिजन को समझाइश दी। वहीं, बाइक मालिक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बाइक मालिक ने पुलिस से कान पकड़कर माफी भी मांगी है।

रायपुर पुलिस से कान पकड़कर माफी मांगता गाड़ी मालिक।

रायपुर पुलिस से कान पकड़कर माफी मांगता गाड़ी मालिक।

रायपुर IG ने दे रखे हैं सख्ती के निर्देश

रायपुर रेंज के IG रतनलाल डांगी ने रायपुर SSP समेत सभी आला अफसरों को ऐसे जानलेवा स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ सीधे FIR के निर्देश दे रखे हैं। इसके चलते बीते एक-दो महीने में अलग-अलग मामलों में बाइक सवारों और कार सवार युवक पर FIR की गई थी। मंगलवार को भी SSP प्रशांत अग्रवाल ने नवा रायपुर के कुछ स्टंटबाज युवकों के खिलाफ FIR कर गाड़ी सीज के निर्देश दिए थे।