कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण ने 2 निरीक्षक, एक एसआई व 1 एएसआई का तबादला किया है। इनमें कटघोरा टीआई निरीक्षक अश्वनी राठौर को दीपका थाना पदस्थ किया गया है। कटघोरा के नए टीआई निरीक्षक तेज कुमार यादव होंगे। कंट्रोल रूम के प्रभारी भी बदले गए हैं।