रायपुर के जूते-चप्पल की दुकान में भड़की आग:गणपति की पूजा कर रात में जलता दिया दुकान में छोड़ा,लाखों का सामान जलकर राख…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 20, 2023
रायपुर// राजधानी रायपुर के खमतराई थाने के इलाकें के श्रीनगर के पास बुधवार की देर रात दुकान में भीषण आग लग गयी। बताया जा रहा है कि ये आग दुकान में जल रहे दिए की वजह से लगी। इस घटना से दुकान में रखें लाखों रुपये के जूते-चप्पल जलकर राख हो गए है। फिलहाल इस मामले में खमतराई पुलिस आगे की जांच कर रही है।
भगवान की पूजा-पाठ कर जलता दिया छोड़ दिया
खमतराई पुलिस TI बी.एल चंद्राकर में बताया कि प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि दुकान मालिक ने गणपति भगवान का पूजा पाठ कर दिया जलाया। फिर उसे रात में जलते हुए वहीं छोड़ दिया। और दुकान बंदकर मालिक अपने घर चले गया। देर रात करीब 1 बजे पहले आग आसपास के एरिया में लगी। फिर कुछ देर में वो पूरे दुकान में फैल गई।
जानकारी के मुताबिक,आग जलते हुए दिये की वजह से लगी।
लाखों का माल राख
जानकारी के मुताबिक दुकान में बड़ी मात्रा में जूते चप्पल और उसके कार्टून रखे हुए थे। इसके अलावा फोम जैसी चीजें भी मौजूद थी। जिससे दुकान में आग लगते ही वो भड़क उठी। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। लेकिन 1 घंटे के भीतर ही पूरी दुकान जलकर राख हो गई। यहां मौजूद सैकड़ो जूते चप्पल इस आग में जल गए।
रात 1 के करीब दुकान में आग लगी थी। जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया।
लोहे के शटर का भी कुछ हिस्सा पिघल गया
बताया जा रहा है कि ये आग इतनी भयानक थी कि दुकान के शटर का भी कुछ हिस्सा हाई टेम्परेचर से पिघल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैकअप के लिए फायर ब्रिगेड की कुछ और गाड़ियों को भी बुला लिया था। जिसके बाद एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।