रायपुर में पिस्टल और तलवार लहराने का VIDEO आया सामने:जुलूस में युवकों ने की हथियारों की थी नुमाइश, बैंड-बाजे के धुन पर थिरकते रहे

    रायपुर// छत्तीसगढ़ के रायपुर में कट्‌टा, पिस्टल और दर्जनों तलवारों के साथ जुलूस का एक वीडियो सामने आया है। ईदगाह भाठा के पास डीजे की धुन पर हथियारों के साथ युवाओं की टोली ने शक्ति प्रदर्शन किया। 2 से 3 युवक पिस्टल और कट्‌टा लिए हुए थे। तो कुछ तलवार, चाकू, कटार जैसे हथियार लहराते कैमरे में कैद हुए हैं। पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक जुलूस दो दिन पहले ईदगाह भाठा से होते हुए लाखे नगर से आमापारा जाने वाली रोड पर निकला था। जुलूस के बहाने युवक सड़क पर हथियारों की नुमाइश और हुड़दंगी करते रहे।

    पुलिस ने अब तक नहीं की गिरफ्तारी

    आजाद चौक थाना टीआई जितेंद्र सिंह के मुताबिक जुलूस का वीडियो पुलिस को मिला है। जिसमें कई युवक हथियार के साथ नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस युवकों की पहचान कर रही है। अब तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

    युवकों ने सड़क पर बेखौफ होकर हथियारों की प्रदर्शन की, फिलहाल मामले में अबतक किसी की गिर्फतारी नहीं हुई है।

    युवकों ने सड़क पर बेखौफ होकर हथियारों की प्रदर्शन की, फिलहाल मामले में अबतक किसी की गिर्फतारी नहीं हुई है।

    कट्‌टा अड़ाकर धमकी देने वाले को किया था अरेस्ट

    इसी महीने महादेव घाट के पास एक बदमाश का बंदूक लहराते हुए वीडियो भी सामने आया था। जिसमें वो आरोपी दूसरे युवक के ऊपर कट्टा तानकर उसे गोली मार देने की धमकी दे रहा था। साथ में वो पुलिस को चुनौती भी दे रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।