SBI के दो ATM को काटकर 30 लाख की चोरी:3 से चार आरोपियों ने पहले गैस कटर से काटी मशीन, फिर लगा दी आग

Last Updated on 1 year by CITY REPORTER | Published: August 27, 2023

भिलाई

एटीएम से पैसे निकालने के बाद मशीन में आग लगा दी गई।

भिलाई में के हुडको इलाके में बदमाशों ने एसबीआई के दो एटीएम को गैस कटर से काटकर करीब 30 लाख कैश पार कर दिया गया। रुपए निकालने के बाद एटीएम में आग लगा दी गई। आरोपियों की तलाश में पुलिस अब सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।

हुडको के वार्ड-70 में शनिवार देर रात दो अलग-अलग एटीएम में चोरी की वारदात हुई। पहली घटना मिलन चौक स्थित एटीएम में हुई। यहां से ठीक 200 मीटर दूर दशहरा मैदान ग्राउंड स्थित दूसरे एटीएम को निशाना बनाया गया। तीन से चार आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।

एसबीआई का वह एटीएम जहां हुई वारदात।

एसबीआई का वह एटीएम जहां हुई वारदात।

धुआं निकलता देख कर जागे मकान मालिक
एटीएम से धुआं निकलता देख मकान मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एटीएम का सारा गायब था। मिलन चौक वाले एटीएम के सामने स्थित मकान के सीसीटीवी में कुछ आरोपी भी कैद हुए हैं।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना।

पुलिस चौकी में तैनात नहीं था सिपाही
वारदात के वक्त हुडको पुलिस चौकी में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। सिपाही अगर तैनात होते ये घटना नहीं होती। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस बल की कमी के चलते वो जवानों की पोस्टिंग नहीं कर पा रहे हैं।

एटीएम की इलेक्ट्रिक सप्लाई को ठीक करने पहुंचा युवक।

एटीएम की इलेक्ट्रिक सप्लाई को ठीक करने पहुंचा युवक।

एटीएम में गार्ड रखने की कही जा रही बात
एसबीआई की तरफ से दोनों ही एटीएम में रात के समय गार्ड की तैनाती नहीं की गई थी। इससे वारदात को अंजाम देने में और आसानी हुई। भिलाई नगर टीआई ने बताया कि एसबीआई को कहा गया है कि वो एटीएम में रात के समय गार्ड की तैनाती करें।

एक एटीएम में था 15-20 लाख रुपए कैश
एटीएम में कितना कैश था इसकी जानकारी तो एसबीआई के अधिकारियों ने अभी नहीं दी। लेकिन उनके अनुसार रविवार या त्यौहार के समय एक एटीएम में 15-20 लाख तक कैश डाला जाता है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने दोनों को मिलाकर 30-40 लाख रुपए की चोरी की है।