नवनिर्मित विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव प्रतिमा का भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल हुए शामिल

कोरबा: – पथर्रीपारा वार्ड क्र. 21 में नवनिर्मित विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव प्रतिमा का भव्य प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल उपस्थित हुए जहां श्री अग्रवाल ने भगवान शिव प्रतिमा के समक्ष विधि-विधान के साथ पुजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, स्वास्थ्य, समृद्धि तथा दीर्घायु होने की कामना किया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद मुकेश कुमार राठौर, मनीराम जांगडे, सालिक दास वैष्णव, कुंजबिहारी साहू, त्रिलोचन राठौर, जनीराम पटेल, समुंद बरेठ सहित भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।