
प्री-प्राइमरी के बच्चों की मम्मियों ने किया रैंप वॉक:युगांतर पब्लिक स्कूल दो दिवसीय फन-फिएस्टा का आयोजन, पुल पार्टी का उठाया लुत्फ…
राजनांदगांव// राजनांदगांव के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी युगांतर पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी के बच्चों की मम्मियों के लिए दो दिवसीय फन-फिएस्टा का शानदार आयोजन हुआ। मम्मियों के लिए रैम्प वॉक और पुल पार्टी की गई। इस आयोजन के लिए स्विमिंग पुल को सुव्यवस्थित रूप से सुसज्जित किया गया था। इस बहुआयामी आयोजन में उत्साहपूर्वक…