प्री-प्राइमरी के बच्चों की मम्मियों ने किया रैंप वॉक:युगांतर पब्लिक स्कूल दो दिवसीय फन-फिएस्टा का आयोजन, पुल पार्टी का उठाया लुत्फ…
Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 14, 2024
राजनांदगांव// राजनांदगांव के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी युगांतर पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी के बच्चों की मम्मियों के लिए दो दिवसीय फन-फिएस्टा का शानदार आयोजन हुआ। मम्मियों के लिए रैम्प वॉक और पुल पार्टी की गई। इस आयोजन के लिए स्विमिंग पुल को सुव्यवस्थित रूप से सुसज्जित किया गया था।
इस बहुआयामी आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लेकर मम्मियों ने चार चांद लगा दिया। सभी ने अपने बच्चों के साथ रैम्प वॉक करके अपने सुन्दर मातृत्व की मधुरिमा बिखेरी। इस रैम्प वॉक में प्रथम प्रियंका गोलछा, द्वितीय अपूर्वा जैन, तृतीय दिव्या भिमनानी रहीं। जबकि सांत्वना पुरस्कार हर्षा अग्रवाल, रश्मि बजाज रहीं।
रैम्प वॉक के मम्मियों के लिए हुई पुल पार्टी
रैम्प वॉक के शानदार आयोजन के बाद पुल पार्टी हुई। डांस और संगीत से परिपूर्ण इस आयोजन में विद्यालय की हिन्दी शिक्षिका परमजीत कौर और संगीत शिक्षिका आकांक्षा चतुर्वेदी ने कर्णप्रिय गीत पेशकर खूब वाहवाही बटोरी। इसके अलावा मम्मियों ने भी खूबसूरत डांस कला का प्रदर्शन कर आयोजन को यादगार बना दिया।
फन-फिएस्टा आयोजन में लाजवाब व्यंजनों के साथ भोज की व्यवस्था की गई थी। इसमें स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ आइसक्रीम मेकिंग में आइसक्रीम के विविध फ्लेवर्स शामिल किए गए थे, जिसके स्वाद का सभी मम्मियों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
फन फिएस्टा के आयोजन के लिए स्कूल के शिक्षकों का रहा योगदान
दो दिवसीय फन फिएस्टा का आयोजन संचालित करने में प्री-प्राइमरी की कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका ओजस्वी यादव, सेजल शर्मा, मुस्कान साधवानी, अदिति चौरड़िया, ऋचा मेहरा, कनीज फातिमा, रजनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम स्थल को सुसज्जित करने में कला शिक्षक अजय चौरसिया, ज्ञानेश पटेल का अमूल्य योगदान रहा।
आयोजन को संचालित करने की रूपरेखा बनाने में दीप्ति बिंदल पीजीटी कॉमर्स तथा ओजस्वी यादव सेक्शन इंचार्ज प्री-प्राइमरी ने अहम भूमिका निभाई। इन कार्यक्रमों की सफलता पर संस्था के प्राचार्य डॉ. मधु पोनुगोटी, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, पीआरओ स्पोर्ट्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।