हुक्का की आड़ में चला रहा था ऑनलाइन सट्टा: VIP कैफे से 50 सिम और 15 IDFC बैंक के अकाउंड सहित दो गिरफ्तार…
Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 14, 2024
भिलाई// भिलाई के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला से चंद कदम दूर पर स्थित वीआई कैफे में हुक्का के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को ऑनलाइन सट्टा का पैनल मिल गया। यहां कैफे संचालक प्रांशु गुप्ता (22 साल) और रिषभ गुप्ता (26 साल) हुक्का की आड़ में महादेव एप का पैनल चलाते हुए पकड़े गए।
मामले का खुलासा करते एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर, एएसपी क्राइम ऋिचा मिश्रा और सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वीआईपी बार में हुक्का वा ऑनलाइन सट्टा जैसी गैर कानूनी गतिविधिया संचालित हो रही है। सुपेला पुलिस ने टीआई राजेश मिश्रा की अगुवाई में शनिवार देर रात इस कैफे में छापा मारा तो वहां कुछ लोग हुक्का पीते हुए पाए गए।
वह कैफे जहां देर रात की गई छापेमारी
इसके साथ पुलिस को रिषभ और प्राशुं के पास से एक लैपटॉप कुछ मोबाइल व सिम मिले। पूछने पर वो पुलिस को गुमराह करने लगा। पुलिस ने जब लैपटॉप खोला तो उसमें महादेव पैनल की आईडी संचालित होना पाया गया। पुलिस तुरंत एक्टिव हुआ और जब कैफे की तलाशी ली गई तो वहां से पुलिस को 4 हुक्का पाट, 16 तम्बाकू युक्त विभिन्न कंपनियों के फ्लेवर, 50 सिम, 15 आईडीएफसी बैंक की चेकबुक, 1 लैपटॉप, 3 मोबाईल फोन मिले।
पुलिस वाले कार्रवाई के बाद आरोपियों को थाने ले जाते हुए
लोगों को गुमराह करके खरीदता था सिम
जब दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने 50 सिम अलग-अलग लोगों के नाम पर लिया है। उनका आधार कैफे व अन्य कार्य से लिया गया और फिर उनका ओटीपी जानकर उसमें से सिम अलाट करा लिया था। इसके साथ ही उन्होंने अलग-अलग लोगों के नाम से 15 नग बैंक एकाउंट आईडीएफसी बैंक में खुलवा लिए थे। उसका मोबाइल नंबर अपना दिए थे, जिससे वो आसानी से ट्रांजेक्शन कर सकें।
कार्रवाई को रुकवाने के लिए थाने पहुंचे परिजन व अन्य
कार्रवाई को दबाने आते रहे अप्रोच
इस कार्रवाई को दबाने और मामले को रफा दफा करने के लिए कई नेताओं के फोन आते रहे तो वहीं खुद कैफे संचालक के परिजन और कुछ पहुंच वाले लोग थाने में रात भर डटे रहे।
हरियाणा में धोखाधड़ी का रह चुका है आरोपी
आरोपी रिषभ गुप्ता काफी शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ पिछले साल सोनीपत (हरियाणा) में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा दिया है। पुलिस ने उनका रिमांड भी मांगा है, जिससे आगे की पूछताछ की जा सके।
कैफे संचालक के गिरफ्तार कर ले जाते पुलिस वाले
पहले भी पड़ चुका है यहां छापा
VIP कैफे अवैध हुक्का बार संचालित करने के नाम से बदनाम है। यहां रात के 11 से 12 बजे तक लड़के लड़कियां हुक्का और सिगरेट के छल्ले उड़ाने आते हैं। कैफे के अंदर ही एक कमरा बना हुआ है। साथ ही उसके बगल से एक कपड़े की दुकान लगी है।
जब पुलिस वालों का दबाव अधिक बढ़ता है या रेड पड़ती है तो कैफे संचालक लड़के लड़कियों को पीछे के रास्ते से या कपड़े की दुकान के रास्ते उन्हें बाहर निकाल देता है।
नेवई में ऑनलाइन सटटा खिलाते दो गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने सुपेला के साथ ही साथ नेवई में भी ऑनलाइन सट्टा एप के खलाफ कार्रवाई की है। यहां नेवई डेम के पास एक सुनसान जगह पर पेड के नीचे होंडा सिटी कार के अंदर बैठकर महादेव सट्टा का पैनल संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मामले में सेक्टर 10, सड़क 33 क्वार्टर नंबर 14डी निवासी लक्ष्यदीप पिता शिव कुमार डहरिया (23 साल) और सेक्टर 3 सड़क 10 क्वार्टर 8ए निवासी शिवम सिंह तोमर पिता बलबीर सिंह तोमर (26 साल) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों होडा सिटी कार CG 04 ZE 4444 में बैठे बैठे लैपटाप व मोबाईल रखकर ऑनलाईन सटटा खिलाते मिले। इनके पास से रेडडी अन्ना का पैनल पकड़ाया। इनके चार अन्य साथी मध्य प्रदेश के रीवा में बैठकर इस पैनल को चला रहे थे। पुलिस ने वहां भी रेड मारकर राहुल ताम्रकार, रितिक ताम्रकार, निरज साहू और पूर्णानंद गौर को गिरफ्तार कर लिया है।