
मासूम की हत्या के बाद मां को मारने का शक:कोरबा में मर्डर के दिन से मालती लापता, जिंदा या मुर्दा तलाशने निकला पूरा गांव
कोरबा// कोरबा में ढाई वर्षीय बच्चे शिवा की हत्या के मामले में जिस मां पर पुलिस को संदेह है, वह जिंदा है या उसकी भी मौत हो चुकी है, यह जानने का पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है। पुलिस के साथ ही खरमोरा गांव के लोग भी जंगल की खाक छान रहे हैं। लोगों को…