दुकानों में तोड़फोड़ कर फेंका सामान:संचालकों को भारी नुकसान; गौरेला में 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 24, 2024

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)// गौरेला में जमीन संबंधित विवाद को लेकर आपसी रंजिश में दबंगों ने 3 दुकानों में रखे सामान को बाहर फेंक दिया। आरोपियों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की। शुक्रवार देर रात घटना को अंजाम दिया गया है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि अधिकतर आरोपी एक ही परिवार के हैं। रेलवे स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग पर पान दुकान, डोसा सेंटर और जूस की दुकान है। यहां बीती रात 9 लोग पहुंचे और दहशत फैलाने की कोशिश की। आरोपियों ने पान दुकान, डोसा सेंटर और जूस शॉप में तोड़फोड़ कर सामान बाहर फेंक दिया।

पान दुकान, डोसा सेंटर और जूस की दुकान में तोड़फोड़।

पान दुकान, डोसा सेंटर और जूस की दुकान में तोड़फोड़।

दुकान संचालकों को भारी नुकसान

घटना में दुकान संचालकों को भारी नुकसान हुआ है। उनकी शिकायत पर गौरेला पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अलग-अलग दर्ज 2 FIR में दुकानों से एक लाख 8 हजार नगद ले जाने का भी आरोप लगाया गया है।

आरोपियों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।

आरोपियों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।

आरोपियों के नाम

  1. उमेश अग्रवाल, निवासी अग्रवाल वार्ड क्रमांक- 06 जैन मंदिर के बगल में गौरेला
  2. रवि अग्रवाल, निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी गौरेला
  3. सुरेश अग्रवाल, निवासी वार्ड नंबर- 06 कमानियागेट जैन मंदिर गली गौरेला
  4. शैलेश अग्रवाल, निवासी वार्ड क्रमांक 06 जैन मंदिर के बगल में गौरेला
  5. शेखर अग्रवाल, निवासी वार्ड नंबर 06 कमानियागेट जैन मंदिर गली गौरेला
  6. कमलकांत उर्फ टीनू अग्रवाल, निवासी वार्ड नं0- 06 जैन मंदिर कट्ठी रोड, गौरेला
  7. अंकुश रोहिणी, निवासी अम्बेडकर नगर गौरेला
  8. आशुतोष मिश्रा, निवासी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास गौरेला
  9. अवि अग्रवाल, निवासी कमानिया गेट के पास गौरेला