
CG: लड़कियों के दो गुटों में मारपीट : जमकर चलाए लात-घूंसे, एक-दूसरे के बाल भी खींचे; कमेंट करने से शुरू हुआ झगड़ा…
अंबिकापुर// अंबिकापुर में कला केंद्र मैदान के सामने बुधवार को लड़कियों के दो गुटों में हाथापाई शुरू हो गई। लड़कियां एक-दूसरे का बाल खींचते हुए लात-घूंसे चलाने लगीं। काफी देर तक हंगामा होता रहा। लड़कियों के साथ कुछ युवक भी थे, वे भी उन्हें अलग नहीं कर सके। आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया।…