
नशेड़ियों ने युवक पर शराब की बोतल से हमला कर की हत्या…
दुर्ग// दुर्ग जिले के रिसाली क्षेत्र में हिंद नगर बाजार पारा तालाब के पास कुछ नशेड़ियों ने एक युवक पर शराब की बोतल से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी डोमेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामला नेवई थाना…