
अवैध रूप से संचालित 12 क्रशर सील: 4 कोल डिपो को थमाया नोटिस, प्रशासनिक टीम ने 34 वाहनों पर की कार्रवाई…
बिलासपुर// बिलासपुर जिले में क्रशर में ब्लास्टिंग से लोग दहशत में हैं। ऐसे में कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित और 8 क्रशर को सील कर दिया है। वहीं, 4 कोल डिपो को नोटिस भेजा गया है। इससे पहले भी 4 क्रशर सील किए गए थे। इसके साथ ही…