
CG–10 लाख की चोरी:पति की आखिरी निशानी को भी नहीं छोड़ा, सोने-चांदी के गहने और बर्तन पार; शादी में गया था परिवार
भिलाई// छत्तीसगढ़ के भिलाई हाउसिंग बोर्ड में एक घर से 10 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। चोर घर में रखी 2 अलमारियों को तोड़कर 15 हजार नगद समेत सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। वहीं चोर महिला के पति की आखिरी निशानी उसका मंगलसूत्र तक लेकर चले गए। मामला जामुल…