
जेल से छूटे अपराधी ने कराया बर्थडे पार्टी पर पथराव: युवक के पेट पर चाकू से हमला, कई लोग घायल, पुराने विवाद में वारदात…
भिलाई// भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में गौतम नगर और राजीव नगर के लोगों के बीच रविवार देर रात जमकर विवाद हो गया। आपराधिक किस्म के लोग गौतम नगर निवासी रामा गिरि के घर पहुंचकर पथराव कर दिया। उस समय रामा की छोटी बेटी की बर्थडे पार्टी चल रही थी। खुशी का माहौल अचानक चीख-पुकार…