कलेक्टर ने स्कूल और हॉस्पिटल का किया निरीक्षण: अनुपस्थित रहने पर चार को कारण बताओ नोटिस जारी, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश…
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 28, 2024
गरियाबंद// गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने एकलव्य आवासीय विद्यालय कोसमबुड़ा व छात्रावास और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय व छात्रावास के प्रिंसिपल सहित पुरुष और महिला अधीक्षक को तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ और बीपीएम के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अग्रवाल ने एकलव्य आवासीय विद्यालय पहुंचकर बच्चों के रहने-खाने और पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया और बच्चों से इस बारे में जानकारी ली। इसके अलावा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो लैब में प्रैक्टिकल के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। छात्रावास में राशन सामग्रियों के रखने के लिए बनाए गए स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने बच्चों के रहने के कक्ष में भी जाकर साफ-सफाई व्यवस्था, चादर, गद्दे, बेड, पंखे, लाइट, फिल्टर वाटर सिस्टम आदि का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई नहीं पाए जाने, कचरा इधर-उधर बिखरे रहने और फिल्टर नल खराब रहने, स्टॉक रजिस्टर मेंटेन नहीं होने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई।
भोजन का निरीक्षण करते कलेक्टर।
प्रिंसिपल और हॉस्टल की महिला अधीक्षक थी अनुपस्थित
विद्यालय में प्रिंसिपल के गायब रहने और भारी अव्यवस्था पाए जाने सहित स्टॉक रजिस्टर के रख-रखाव नहीं पाए जाने पर प्रिंसिपल और हॉस्टल में महिला अधीक्षिक किसी कर्मचारी को बिना लिखित प्रभार दिए अनुपस्थित पाए जाने के कारण दोनों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने बालक छात्रावास में बच्चों के रहने और पढ़ाई के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए छात्रावास के व्यवस्थाओं में जरूरी सुधार लाने के निर्देश मौजूद स्टाफ को दिए। कलेक्टर ने कहा कि छात्रावास के जरूरी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं लाने पर संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
राशन सामग्रियों के रखने के लिए बनाए गए स्टोर रूम का भी निरीक्षण
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रसूति कक्ष, चिकित्सक कक्ष, जांच लैब, वेटिंग हॉल आदि का अवलोकन किया।
अस्पताल में निरीक्षण के दौरान बीएमओ और बीपीएम अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जताते हुए बीएमओ और बीपीएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद स्टाफ से प्रतिदिन की ओपीडी, आईपीडी, डिलीवरी केस सहित अस्पताल में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन आदि की जानकारी ली।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने चिकित्सक कक्ष पर निजी अस्पताल की प्रिस्क्रिप्शन पर्ची और निजी दवाई दुकान की पर्ची दिखाई देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मरीजों को निशुल्क और सस्ते दवाइयों का लाभ देने के लिए जेनरिक दवाइयां ही लिखने के निर्देश डॉक्टरों को दिए। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर और वार्डों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल आए मरीजों और उनके परिजनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही मरीजों को मिलने वाले खाने की सुविधा के बारे में भी पूछा।
वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अधिक से अधिक पात्र युवाओं का कराएं पंजीयन
भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती में शामिल होकर देश सेवा करने का सुनहरा अवसर युवाओं को मिल रहा है। अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए पंजीयन शुरू हो गया है। 6 फरवरी 2024 तक इसका ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा। इसी संबंध में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज सभी सीईओ और सीएमओ की ऑनलाइन बैठक ली।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने ली बैठक।
बैठक में उन्होंने जिले के अधिक से अधिक युवाओं सहित विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों को अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक पात्र युवाओं का पंजीयन अग्निवीर भर्ती में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में मुनादी तथा पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर वृहद जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।