
एक ही दिन शादी,एक ही हादसे में जीजा-साले की मौत: बलौदाबाजार में विवाह समारोह से लौट रहे थे दोनों; वाहन की टक्कर से गई जान…
बलौदाबाजार// बलौदाबाजार जिले के गिर्रा और कुसमी गांव के बीच हुए सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई। दोनों शादी समारोह से लौट रहे थे, इस दौरान उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना पलारी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी एक…