
मर्चुरी में रखे शव को चूहों ने कुतर डाला:चेहरा और हाथ-पैर काटे, परिजन बोले- प्रबंधन की लापरवाही, सीएस ने बताई वार्ड बॉय की गलती
बीजापुर जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखे बुजर्ग महिला के शव को चूहों ने कुतर दिया है। बीजापुर// बीजापुर जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखे एक बुजर्ग महिला के शव को चूहों ने कुतर डाला। शव के चेहरे, हाथ-पैर समेत शरीर के कई अंगों को जगह-जगह से चूहों ने काट दिया। शव को बुरी हालत में…