
अमरजीत बोले- IT छापे न्याय यात्रा रोकने की साजिश: कोल-राशन घोटाले से जुड़ा है केस; रायपुर-भिलाई में भी कारोबारियों पर दबिश…
सरगुजा/रायपुर/भिलाई// छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत पर आयकर विभाग का शिकंजा कस गया है। अंबिकापुर स्थित आवास और रायपुर के विधायक कॉलोनी स्थित बंगले पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह दबिश दी है। पूर्व मंत्री के एक करीबी कारोबारी को टीम उठा ले गई है। बता दें कि…