
राइस मिल से 4 लाख रुपए की चोरी: 1.25 लाख दराज में छोड़ गया चोर, लॉक और दरवाजा टूटा मिला..
महासमुंद// महासमुंद जिले के एक राइस मिल से अज्ञात चोर ने टेबल का दराज तोड़कर 4 लाख रुपए पार कर दिया। बताया जा रहा है कि दराज में 5. 25 लाख रुपए रखे थे, लेकिन चोर सिर्फ 4 लाख रुपए ही लेकर भागा। बाकी के 1.25 लाख रुपए दराज में ही रखे हुए थे। पूरा…