
कोयला कारोबारी के घर 31 लाख की चोरी: 25 लाख के गहने और 6 लाख नगद ले गए चोर; कमरे को बाहर से बंद कर भागे..
बिलासपुर// बिलासपुर के देवरीखुर्द स्थित सामुदायिक भवन के पास रहने वाले कोयला कारोबारी के मकान में धावा बोलकर करीब 25 लाख के जेवर और 6 लाख नगद की चोरी हो गई। आरोपियों ने चोरी को अंजाम देने से पहले परिवार के लोगों का कमरा बाहर से बंद कर दिया था। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का…