पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो हत्या कर दी: पति ने डंडे से पीट-पीटकर ली जान; बेटे पर भी किया हमला….

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में खाना नहीं बनाने पर एक युवक ने अपनी पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला। इस दौरान मां को बचाने आए बेटे पर भी हमला किया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस ने अगले दिन रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पाकर गांव निवासी बलराम सिदार (45) शनिवार शाम करीब 5 बजे घर लौटा। उसने पत्नी दुरपति सिदार (42) से खाने को लेकर पूछा। दुरपति ने खाना नहीं बनाने की बात कही। इस पर बलराम भड़क गया। आरोप है कि उसने पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया।

रायगढ़ में पति ने पत्नी की हत्या की।
बेटे को भी मारने पर उतारू हो गया था
उस समय बलराम का बेटा सरोज घर के बाहर ही खेत में पानी दे रहा था। सरोज ने पुलिस को बताया कि घर से उसके मां-बाप में झगड़े की आवाज आ रही थी। वह दौड़कर अंदर पहुंचा तो देखा कि पिता के हाथ में लाठी थी और मां जमीन पर बेसुध पड़ी हुई थी।
महिला के सिर और कनपटी पर चोट के निशान
पिता को डंडे से मां को मारता देख वह बीच-बचाव करने लगा। इस पर पिता ने उस पर भी हमला कर दया। इससे डरकर वह भाग निकला। थोड़ी देर बाद लौटा तो देखा कि कमरे में मां की लाश पड़ी थी। सिर और कनपटी पर चोट के निशान थे। पिता बलराम सिदार घर से भाग चुके थे।

रायगढ़ पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगडे ने बताया कि परिजनों ने हत्या की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी की रात से ही तलाश की जा रही थी, लेकिन नहीं मिला। फिर सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई, तो उसने गुस्से में हत्या करने की बात स्वीकार की है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।