
घर में घुसकर महिला को गोली मारी: पानी मांगने के बहाने पहुंचे थे 2 बदमाश; सीने में दांए तरफ धंसी बुलेट…
मनेंद्रगढ़// छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर(MCB) जिले में अज्ञात हमलावरों ने 50 साल की महिला के सीने में गोली मार दी। महिला सोमवार शाम को घर में अकेली थी। 2 युवकों ने फायरिंग की और फरार हो गए। महिला को घायल हालत में मनेंद्रगढ़ अस्पताल से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। अज्ञात हमलावरों का सुराग नहीं…