
शिवलिंग पर चढ़े धतूरा खाने से मां-बेटा बेहोश:: बेल पत्र और फूल-पत्तियों को पीसकर गटके, किसी ने कहा था बीमारी और गर्मी दूर होती है..
कोरबा ।। कोरबा में मां-बेटे ने गर्मी और बीमारी को दूर करने धतूरे के फल को खा लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। बेहोश होकर घर में गिर गए। परिजनों ने सोमवार को आनन-फानन में कोरबा जिला अस्पताल मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज जारी है। सीएसईबी चौकी क्षेत्र के मानस नगर के…