
CG: ‘गोली मार दूंगा, हिम्मत है तो लगा थाने में फोन’:बदमाश ने युवक पर कट्टा अड़ाकर दी धमकी, दबंगई का वीडियो भी बनवाया; अरेस्ट
रायपुर// छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक का देशी कट्टे के साथ दबंगई करते हुए वीडियो सामने आने के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। उसने पहले तो एक युवक के साथ गालीगलौज की, फिर उस पर कट्टा तानते हुए उसे धमकाने लगा। उसने ये भी कहा कि ‘गोली मार दूंगा, मेरा…