CG: ‘गोली मार दूंगा, हिम्मत है तो लगा थाने में फोन’:बदमाश ने युवक पर कट्टा अड़ाकर दी धमकी, दबंगई का वीडियो भी बनवाया; अरेस्ट

रायपुर// छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक का देशी कट्टे के साथ दबंगई करते हुए वीडियो सामने आने के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। उसने पहले तो एक युवक के साथ गालीगलौज की, फिर उस पर कट्‌टा तानते हुए उसे धमकाने लगा। उसने ये भी कहा कि ‘गोली मार दूंगा, मेरा बदमाशी करते हुए बचपन गुजर गया, हिम्मत है तो लगा थाने में फोन’। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

देशी कट्टा के साथ आरोपी ओम दुबे ने खुद बनवाया था वीडियो, कमर में हथियार रखते हुए। - Dainik Bhaskar

देशी कट्टा के साथ आरोपी ओम दुबे ने खुद बनवाया था वीडियो, कमर में हथियार रखते हुए।

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो सोमवार की सुबह महादेव घाट के पास का है। डीडी क्षेत्र का पुराना बदमाश प्रथम दुबे उर्फ ओम भांचा (20) ने अपने हाथ में देसी कट्टा पकड़ा हुआ है। वो राजा नाम के एक युवक को धमका रहा है। पहले उसने युवक के सामने खूब दबंगई दिखाई, फिर गालीगलौज करते हुए उसकी तरफ कट्‌टा तान दी। बदमाश ने कहा कि ‘तू मुंह छिपा रहा है, अपनी शक्ल दिखा, वरना गोली मार दूंगा।’

आरोपी ओम दुबे ने युवक पर देशी कट्टा तानकर उसके साथ गालीगलौज की, साथ ही उसे धमकी भी देने लगा। देशी कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी ओम दुबे ने युवक पर देशी कट्टा तानकर उसके साथ गालीगलौज की, साथ ही उसे धमकी भी देने लगा। देशी कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार।

कुछ देर बाद वो कट्‌टा अपनी कमर में फंसाते हुए कहता है कि बदमाशी करते हुए मेरा बचपन गुजर गया, हिम्मत है तो लगा थाने में फोन, कोई मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाएगा। फिर आरोपी गालीगलौज करते हुए वहां से चला जाता है।

आरोपी ने खुद बनवाया अपना वीडियो

इस दबंगई का वीडियो आरोपी ने खुद अपने दोस्त से बनवाया है। वीडियो में वो अपने सामने खड़े युवक को कैमरे की तरफ शक्ल दिखाने के लिए कहता है, फिर कैमरा पकड़े दोस्त को उसी की तरफ फोकस करने को बोलता है।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और 2 किलो गांजा जब्त किया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और 2 किलो गांजा जब्त किया है।

इस मामले में डीडी नगर थाना टीआई अविनाश सिंह ने कहा कि वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक पुराना बदमाश है, जो पहले भी हत्या के प्रयास में जेल की सजा काट चुका है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और 2 किलो गांजा जब्त किया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने आरोपी ओम दुबे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने आरोपी ओम दुबे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आरोपी ने 3 महीने पहले NSUI के नेता को मारा था चाकू

आरोपी ओम दुबे ने 23 मई 2023 को डीडी नगर इलाके में एक NSUI नेता को सरेआम चाकू मार दिया था। हमले में NSUI नेता मेहताब हुसैन बुरी तरह घायल हो गए थे। उस वक्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस भी निकाला था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। फिलहाल आरोपी जमानत पर जेल से बाहर है। जेल से लौटने के बाद भी उसकी हरकतें सुधरी नहीं हैं। इस बार वो देशी कट्टा के साथ पकड़ा गया है।