
ड्राइवर के घर से ED ने जब्त की ढाई करोड़: पड़ोसी बोला- अभी 1 किलो चावल के पैसे नहीं थे, अचानक करोड़ों कैसे आ गए…
भिलाई// प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने गुरुवार शाम भिलाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक कार चालक के घर पर छापा मारा। देर रात तक चली इस छापेमारी में ढाई करोड़ रुपए जब्त किए गए। मामले में पड़ोसी दुकानदार बोला- अभी उसकी पत्नी एक किलो चावल उधार में लेकर गई, अचानक करोड़ों…