कोरबा में दिव्यांग मतदाता रैली का आयोजन: ट्राई साइकिलों से पहुंचे दिव्यांगजनों ने ली शपथ, कहा- मतदान में शारीरिक अक्षमता के आधार पर भेदभाव नहीं…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: November 3, 2023

कोरबा// कोरबा जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिव्यांग मतदाता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं ने एकजुटता दिखाते हुए व्हील चेयर और वैसाखियों के सहारे रैली में शामिल हुए। स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदाताओं को चुनाव में अपने वोट देने की शपथ दिलाई गई।

दरअसल, मतदाताओं को जागरूक करने और वोट देने के अधिकार से रूबरू करवाने दिव्यांग एसोसिएशन ने भी कमान संभाली। शुक्रवार को घंटाघर मैदान में ट्राई साइकिलों से पहुंच एकजुट हुए ​​​दिव्यांग मतदाताओं ने एक सुर में कहा कि वे मतदान अवश्य करेंगे।

मतदाताओं को जागरूक करने दिव्यांग एसोसिएशन ने रैली निकाली।

मतदाताओं को जागरूक करने दिव्यांग एसोसिएशन ने रैली निकाली।

बता दें कि रैली के बाद दिव्यांग मतदाताओं ने कहा कि मतदान का योगदान देश के प्रत्येक जागरूक नागरिक के लिए वास्तव में एक बड़ी परीक्षा है। चुनाव के जरिए से ही लोग सरकार के गठन में भाग लेते हैं। वे चुनाव के माध्यम से निर्णय लेने में भागीदार बनते हैं। भारत में 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार है।

रैली में ट्राई साइकिलों से दिव्यांग मतदाता शामिल हुए।

रैली में ट्राई साइकिलों से दिव्यांग मतदाता शामिल हुए।

स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदाताओं को चुनाव में अपने वोट देने की शपथ दिलाई गई।

स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदाताओं को चुनाव में अपने वोट देने की शपथ दिलाई गई।

शारीरिक अक्षमता के आधार पर भेदभाव नहीं

मतदाताओं ने कहा कि मतदान में लिंग, अथवा किसी प्रकार की शारीरिक अक्षमता के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है। दिव्यांग मतदाताओं की भूमिका भी उतनी ही अहम है, जो देश के प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने मताधिकार का उपयोग करने का अधिकार रखते हैं।