
संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों मेें जनसंपर्क पर निकलीं सांसद…हाथी प्रभावित परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया, एक सप्ताह में मुआवजा देने निर्देश…
कोरबा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत रविवार को कटघोरा विधानसभा के ग्राम खैरभवना व रामपुर विधानसभा के ग्राम तरदा, कनकी, केरवाद्वारी व कोरबा विधानसभा के बालको प्रवास पर रहीं।ग्राम खैरभवना में ग्रामीण पटेत राम चौहान के निवास पहुंच कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। गत दिनों श्री चौहान की माता को हाथी ने कुचल…