डेंगू से पीड़ित कोरबा के युवक की बिलासपुर में इलाज के दौरान मौत…
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 26, 2024
कोरबा// कोरबा जिले में डेंगू से पीड़ित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक का बिलासपुर में इलाज चल रहा था। जहां दम तोड़ दिया। कुछ दिन पहले ही उसकी मां की भी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिले में पिछले डेंगू के 36 केस मिल चुके हैं।
दरअसल, मुड़ापार बस्ती निवासी बबलू चंद्रा को डेंगू पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज कोरबा में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर बिलासपुर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान बबलू ने दम तोड़ दिया।
इन इलाकों में मिल रहे मरीज
एसईसीएल के सुभाष ब्लॉक, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुड़ापार आरपी नगर, एमपी नगर जैसे क्षेत्र में बड़ी संख्या में डेंगू फैला हुआ है। लोग बीमार होकर मेडिकल कॉलेज कोरबा और आसपास के निजी चिकित्सालय और क्लीनिक में इलाज करवा रहे हैं।
घर-घर सर्वे किया जा रहा
स्वास्थ्य अधिकारी एस एन केसरी ने बताया कि, जिस क्षेत्र में डेंगू के मरीज पाए गए हैं, उस क्षेत्र में नगर निगम से मिलकर बैठक की गई। प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव किया जा रहा है। घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जिनकी तबीयत अधिक खराब है, उनका डेंगू और मलेरिया चेक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार कैंप लगाकर जांच कर रही है।