
शादी में नाचते-नाचते मां से लिपट कर रोने लगी दुल्हन, लेकिन बिना रुके करती रही डांस, लोग बोले- ये लड़की बड़ी फिल्मी है…
वीडियो में एक लड़की अपने हल्दी के फंक्शन के दौरान डांस करती दिखती है, डांस के दौरान वो और उसकी मां दोनों ही रो पड़ते हैं, लेकिन परफॉर्मेंस नहीं रुकती, लड़की डांस करती रहती है. हमारे यहां शादियां बिना नाच गाने के पूरी नहीं होती. वहीं शादी में सबसे खास होता है दुल्हन का परफॉर्मेंस….