
ह्रदय रोग के मरीजों का कोरबा में उपचार हुआ संभव, एनकेएच में एक दिन में 9 मरीजों का हुआ एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी..
कोरबा। शहर के सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल एनकेएच में कैथलैब की सुविधा प्रारंभ होने से हृदयरोगियों को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व पेसमेकर से संबंधित जानकारी व इलाज संभव हो गया है। इसका समय पर लाभ संबंधितों को प्राप्त हो रहा है व कम समय में अपने शहर में सुविधा मिल जाने से उनकी जीवन रक्षा हो रही…